प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /महामारी कोरोना अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को निगल चुका है और इसकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है… ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बड़ा फैसला ले लिया गया है।
जी हां, अब अस्पतालों में इलाज कराने के लिए कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराना ज़रूरी नहीं होगा और इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक नई गाइडलाइंस जारी भी कर दी हैं, जिसके तहत अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की राष्ट्रीय नीति में संशोधन किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक अस्पतालों में एडमिट होने के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य होती थी पर इस नए गाइडलाइन्स के तहत, रिपोर्ट का कोरोना पॉजिटीव होने पर ही अस्पतालों में इलाज मिलने की प्रक्रिया अब खत्म कर दी गर्इ है।
गौरतलब है कि पहले रिपोर्ट के चक्कर में मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं इसके चक्कर में तो कई मरीजों ने अपनी जान तक गंवा दी है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी कर दीं जो काफी मददगार साबित होगी।
यही नहीं, इस संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए हैं और उनसे यह कह दिया गया है कि नई नीति को तीन दिन के अंदर अमल में लाया जाए।