सुरभि संप्रिया की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधान स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का अभी दौर चल रहा है। इससे लोगों के बचाव के सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों, इसका ख्याल रखें। टीकाकरण सुरक्षित माहौल में करायें।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के टीकाकरण का उन केन्द्रों पर अलग से प्रबंध रखें। लॉकडाउन के दौरान टीका लेने के लिये लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसका भी ख्याल रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण वाले स्थलों पर शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने को कहा।इस दौरान पटना का LNJP हॉस्पिटल ने किया कमाल, बेहतर तरीके से लगाया अभी तक 14 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा चूका है. संवाददाता सुरभि संप्रिया ने हॉस्पिटल में हो रहें वैक्सीनेशन से कोरोना जांच तक को देखा. कई लोगों से बात किया. सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया की व्यवस्था को देखकर. इस हॉस्पिटल में जो व्यवस्था मुख्यमंत्री की बहन को लेकर है वही व्यवस्था एक आम नागरिक के लिए भी है. कर्मचारी ने बताया मुख्यमंत्री की बहुत से लेकर कई वीआईपी आकर अपना वैक्सीनेशन करा चुके हैं. लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा 18 से 44 के लोगों को वैक्सीनेशन के भीड़ को देखते हुए लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में तमाम तैयारियां की जा रही है. जिला पदाधिकारी पटना भी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने कई अहम सुझाव दिए हैं. जिलाधिकारी पटना ने गर्मी को देखते हुए कई पेडिस्टल पंखा लगाने का निर्देश दिया है. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा मुख्यमंत्री और पटना डीएम के सुझाव को देखते हुये कई हम तैयारियां शुरू कर दी गई है.