प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /कोविड-19 महामारी से पूरा देश प्रभावित हो रखा है। यह महामारी ना सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया को अपना शिकार बनाए हुए है। इस बीमारी के कारण लोगों को वित्तीय संकट का भी भारी सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, ऐसी स्थिति में जनता का बोझ थोड़ा कम करने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। दरअसल, कोरोना काल में लोगों को बीमा का महत्व समझ में आ गया है इसलिए लोगों की जरूरतों को समझते हुए सरकार ने एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम, 1976 (EDLI Scheme) के तहत दी जाने वाली बीमा राशि की सीमा भी बढ़ा दी है। बता दें कि इस सरकारी योजना के तहत अब बीमा राशि की सीमा सात लाख रुपये तक कर दी गई है।
बताते चलें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स या मेंबर एम्प्लॉई को जीवन बीमा की सुविधा भी देता है। ईपीएफओ के सभी सब्सक्राइबर एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 के तहत कवर होते हैं। अब इंश्योरेंस कवर की धनराशि अधिकतम 7 लाख रुपये हो गई है। जबकि पहले यह 6 लाख रुपये थी।