कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इतना घिनौनी करतूत आपके राज्य में कैसे हो सकता है . भागलपुर के ग्लोकल से लेकर राजेश्वर हॉस्पिटल पटना की कहानी अगर सही हैँ तो बंद करवा दे ऐसे हॉस्पिटल को.यह कहानी आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर चल रही थी पूरी पड़ताल दोपहर के बाद आई किस तरह भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज मुंह से डॉक्टर ने ऑक्सीजन हटा दिया और उसकी पत्नी से ऑक्सीजन लगाने की एवज में पहले उसके शरीर की मांग की फिर पैसे की कहानी यहीं नहीं रुकी अभद्रता भी हुई पति की जान बचाने के लिए महिला चुप रही फिर पटना के एक नामी गिरामी हॉस्पिटल में ये लोग आए यहां भी खेल कुछ अजूबा हुआ इस पूरी कहानी को लेकर सोई मानवीय संवेदनाएं जग चुकी है सोशल मीडिया पर लोग मुखर हो चुके हैं रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं जब चारों तरफ लाशें ही लाशें नजर आ रही हैं ऐसे दौर में इस तरह की घृणित अमानवीय जघन्य घटना कहीं भी सभ्य समाज में मान्य नहीं है महिला के पति की मौत हो चुकी है पर उन नरपिशाचों की तलाश अब जरूरी है जिन्होंने मृत्यु शैया पर पर एक पति के प्राण रक्षा के एवज में उसकी पत्नी के शील हरण की कोशिश की।शासन-प्रशासन अविलंब इस घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दे।