राजीव रोहित की रिपोर्ट /राजधानी मुंबई में भी नए मामलों की संख्या में कमी आई है और रिकवरी रेट बेहतर हुआ है. इस बीच अब BMC इस बात को लेकर प्रयास तेज कर रही है वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जाए. इसी क्रम में अब वैक्सीन विदेशों से आयात करने पर विचार चल रहा है.विदेशों से वैक्सीन आयात करने को लेकर बीएमसी और राज्य सरकार की बातचीत चल रही है. मकसद ये है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर तीसरी लहर में बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा है-राज्य सरकार का वैक्सीन टेंडर बहुत बड़ा हो सकता है यानी करीब 4 करोड़ तक. और कोई भी विदेशी सप्लायर इस वक्त इतने बड़े टेंडर को मैच नहीं कर सकता. लेकिन अगर हम मुंबई के लिए 50 लाख वैक्सीन का टेंडर निकालें तो दो-तीन बड़ी कंपनियां आ सकती है. मैं इस पर काम कर रहा हूं. चहल ने ये भी कहा है कि मुंबई में कोई भी अप्रूव वैक्सीन टेंडर में शामिल हो सकती है जैसे स्पूतनिक, मॉडर्ना, फाइज़र, जॉनसन एंड जॉनसन. बीएमसी इन कंपनियों को कोल्ड चेन तैयार करने के लिए अतिरिक्त पैसे भी अदा करेगी.आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर दी जानकारीआदित्य ठाकरे ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की प्रचुर मात्रा के लिए सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत हुई है. हमने बीएमसी से वैक्सीन मंगाने के लिए वैश्विक तौर पर देखने को कहा है. साल कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक मुंबई और महाराष्ट्र कोरोना से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं. अब जबकि तीसरी लहर आने की बात कही जा चुकी है तो सरकार और बीएमसी वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के प्रयास कर रहे हैं. भारत ने पिछले महीने ही विदेशी वैक्सीन्स के लिए भी देश में दरवाजा खोल दिया है.