पटना -कौशलेन्द्र पाराशर / लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे बिहार के साथ राजनीतिक हलकों में उफान आ गया / पप्पू यादव पर पुलिस का कहना है बिना परमिशन के गाड़ी से घूम रहे थे /पप्पू यादव समर्थक लगातार मुख्यमंत्री नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी को दोषी ठहरा रहे हैँ . समर्थकों का कहना था बीजेपी अपनी गलती छुपाने के लिए पप्पू यादव गिरफ्तार करवा रही है. पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा श्री पप्पू यादव की गिरफ्तारी की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। एम्बुलेंस, दवा,ऑक्सीजन चुराने वाले घूम रहे हैं और सरकार मदद करने वालों को जेल भेज रही है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद राजनीति शुरू हो गयी है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सामने आए हैं। इस मामले को लेकर जीतन राम मांझी खुद अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्विटर पर लिखा कि “कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करें और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है”
पटना /पूर्व सांसद पप्पु यादव की गिरफ्तारी की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्विटर पर लिखा कि “कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करें और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है
-
Next
पटना डेस्क /पूर्व सांसद पप्पु यादव ने गिरफ़्तारी के बाद की मुख्यमंत्री नीतीश से मार्मिक अपील – कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है=पीएम साहब, सीएम साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, अरेस्ट करने आ रही मधेपुरा पुलिस; 32 साल पुराने मामले में 22 मार्च को जारी हुआ था वारंट