उत्तराखंड, निखिल दुबे : देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया।
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में कई दुकानों को नुकसान हुआ है।
वहीं, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी। लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। तो वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टेहरी देवप्रयाग में बादल फटने की वजह से काफी बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ जिसमें करीब सात आठ दुकानों का भी नुकसान हुआ और आई टी आई का बिल्डिंग मलबे में समा गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। तो वही एसडीआरएफ की टीम को भी बचाव कार्य के लिए लगा दिया गया है।
आज दिनांक 11 मई 2021 को टिहरी स्थित देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। जिसमें 7-8 दुकानों और आईटीआई की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।हमारी एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं और यथा सम्भव मदद पहुँचा रही हैं।@uttarakhandcops pic.twitter.com/aifIKjJBb1
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) May 11, 2021
बता दें कि तीन मई को चमोली जिले के घाट ब्लाक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन अलग-अलग जगहोंं पर बादल फटने की घटना से घाट बाजार में तबाही मच गई थी। मलबे में 30 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 25 दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान नष्ट हो गया था।