प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट/ हम सबसे भारत के किसानों की समस्या छुपी हुई नहीं है। वहीं, मोदी सरकार किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए अपना हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। बता दें कि कोरोना काल में लगभग हर किसी की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ी हुई है और इसके मद्देनजर सरकार ने आर्थिक पैकेज की भी घोषणा कर डाली है। यही नहीं, लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है और इन्हीं योजनाओं में से एक है सरकारी योजना, जिसके तहत अब सरकार 14 मई को किसानों के बैंक खातों में पूरे 2000 रुपये डालेंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों की हालत में सुधार लाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी और अब इसकी आठवीं किस्त का भुगतान सरकार खुद करने जा रही है। अगर आपने भी इस योजना के लिए रजिस्टर किया हुआ है और इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आपको अगली किस्त मिलेगी भी या नहीं, तो आप प्रधानमंत्री किसान स्कीम के लिए समर्पित पोर्टल के जरिए इस बात की जानकारी अवश्य प्राप्त कर सकते हैं व इसके साथ ही अब तक नाम दर्ज नहीं होने की स्थिति में आप अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
ध्यान रहें कि अगर आपका नाम इस योजना के लाभार्थियों की अपडेटेड सूची में दर्ज होगा तभी आपको इस स्कीम का लाभ मिल पाएगा।