प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /देश भर का हाल बेहाल है और इसका कारण सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस की दूसरी लहर है। राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) से बातचीत करने का फैसला किया है, जो कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रखें है।
बता दें कि पीएम मोदी ने 20 मई को 10 राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ खास बैठक की थी और यह पहली बार होगा कि पीएम सीधे तौर पर राज्यों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे व बताया तो यह भी जा रहा है कि यह वह जिले हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।
बैठक के पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे।
बताते चलें कि इस खास बैठक में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के जिलाधिकारी शामिल होंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के 9, उत्तर प्रदेश के 4, राजस्थान के पांच, ओडिशा के 3 जिले जबकि पुडुचेरी के 1 जिले के ताजा हालात पर चर्चा होगी। यही नहीं, इसके बाद आगे भी बाकी बचे जिलाधिकारियों से पीएम की बातचीत होगी और बताया जा रहा है कि बैठक में जिलों में कोरोना के हालात, कोरोना से निपटने के लिए रणनीति, कोविड टीकाकरण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
