लुधियाना, निखिल दुबे : कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों से निपटने के लिए प्रशासन लगातार संसाधन जुटा रहा है। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए राधा स्वामी सत्संग घरों में दो बड़े कोविड सेंटर तैयार करवाए है।
शुक्रवार को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, डीसी वरिंदर शर्मा, विधायक संजय तलवाड़ व पार्षद ममता आशु ने दोनों कोविड सेंटरों का उद्घाटन किया। दोनों सेंटरों में प्रशासन ने मेडिकल टीमें तैनात कर दी और साथ ही वहां पर आक्सीजन की व्यवस्था भी कर दी। अब यहां पर भी लेवल वन व लेवल टू के मरीज दाखिल हो सकेंगे।
बता दें लुधियाना मे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सहयोग से शुक्रवार को लुधियाना शहर में लेवल-1और लेवल-2 के मरीजों के इलाज के लिए 220 बैडों वाला कोविड केयर सैंटरों की शुरूआत की गई।यह सेंटर शहर के हम्बड़ा रोड और मुंडिया क्षेत्र में स्थापित की गई हैं। दोनों सैंटरों में 110-110 बैड स्थापित किए गए है।
इन सेंटरों का उद्घाटन सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक संजय तलवाड़, निगम पार्षद ममता आशु तथा डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने किया। इस मौके पर हम्बड़ा रोड़ कोविड सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हर एक केंद्र में 110 बेड होंगे जिनमें 55 पुरुषों व 55 महिलाओं के लिए। उन्होंने राधा स्वामी सत्संग ब्यास का धन्यवाद किया जिन्होंने पंजाब सरकार तथा जिला प्रशासन को इन कोविड सेंटरो की शुरुआत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए शहर के बुनियादी ढांचे के प्रसार के लिए यह सैंटर बहुत लाभदायक सिद्ध होगें।
उन्होंने कहा कि इन सारे बेडों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई भी यकीनी बनाई जाएगी। स्थानीय मुंडियां में फोर्टिस अस्पताल के साथ लगते कोविड केयर सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक संजय तलवार ने कहा कि महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर का असरदार ढंग के साथ मुकाबला करने के लिए यह केंद्र स्थापित किए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई या ऑक्सीजन वाले बैडों की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेत्री सतविंदर कौर बिट्टी, विधायक संजय तलवार, जिला प्रशासन के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे।