प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /अरब सागर में तौकते तूफान का बड़ा खतरा मंडराने लगा है… दरअसल, लक्षद्वीप में गहरे दबाव का क्षेत्र बनता हुआ सा नज़र आ रहा है और यह अगले 24 घंटे में गुजरात तट की ओर बढ़ जाएगा। हालांकि, इसे देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, केरल में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और तो और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना कर दिए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरब सागर और लक्षद्वीप के ऊपर बने चक्रवात तौकते के तेज होने के मद्देनजर महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 मई, 2021 को कहा कि लक्षद्वीप क्षेत्र में एक दबाव बन गया है और यह अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवात में बदल जाएगा और गुजरात तट की ओर बढ़ेगा।
यही नहीं, अगले 12 घंटों में यह चक्रवाती तूफान और तेज हो सकता है। यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ 18 मई की सुबह तक यह गुजरात तट पर पहुंच सकता है। 15 मई, 2021 की शाम तक इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना बतायी जा रही है और इसके बाद ही यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।