लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा दे बड़े-बड़े नेताओं की आवाज निकालकर और उनके साथ सेटिंग का कराने का दावा कर 6 साल में पांच करोड़ की ठगी मारने वाले शिवसेना सूर्यवंशी के प्रधान राकेश भसीन (48) और सेक्रेटरी रजत कुमार उर्फ राजा उर्फ मदान (26) को डेहलों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्यारोपी गौरव शर्मा पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सूत्र बताते हैं कि उसे दबोच लिया गया है, मगर पुष्टि नहीं हो पाई। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को चोरीशुदा स्कॉर्पियो और सामान बरामद हुआ है। इस बारे में जेसीपी सचिन गुप्ता, एडीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा और एसीपी जश्नदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के विधायक को आरोपियों ने 2022 के चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर पैसों की सेंटिंग के लिए काॅल की थी। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उससे कुछ दिन पहले सुनाम की कांग्रेसी नेत्री दमन थिंद बाजवा को भी आरोपियों ने काॅल कर 7 लाख टिकट के नाम पर ठगी था। लिहाजा पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपियों को जालंधर में बुलाया और वहीं पर गिरफ्तार कर लिया।
जांच में आरोपी राकेश ने कबूला कि सुरक्षा के नाम पर उसे पुलिस ने चार गनमैन दिए थे। टिकट दिलवाने के नाम पर गौरव को कभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर बनकर उन्हीं की आवाज में बात करता था। फिर उनसे फोन पर ही पैसों की डील करने के बाद पैसे लेने के लिए अगले ही दिन राकेश और रजत को भेज देता था, जोकि पैसे लेकर निकल जाते थे।
पुलिस के मुताबिक राकेश 8वीं और रजत चौथी पास है। जबकि किंगपिन गौरव 10वीं पास है। अमृतसर के मजीठा रोड पर उसे मिमिक्री मास्टर के नाम से जाना जाता था, जोकि प्रैक्टिस के बाद हर किसी की आवाज आसानी से निकाल लेता था। इसका इस्तेमाल उसने गलत तरीके से करना शुरू कर दिया। 2016 में उसने पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज निकालनी सीखा। उसने अमृतसर के एक नेता को आम आदमी पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी की कोशिश की, लेकिन तब उसके खिलाफ थाना सदर में पर्चा दर्ज हो गया।
बता दे आरोपी रजत ने इन वारदातों को अंजाम देने के लिए अपने किसी जानकार की मदद से फगवाड़ा से एक स्कॉर्पियो चुराई थी। इसके बाद उसी की मदद से गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई। इस गाड़ी में वो गनमैन को लेकर घूमते थे। मुलाजिम साथ देखकर कोई भी गाड़ी के दस्तावेज चेक नहीं करता था। इस गाड़ी को लेकर वो यूपी, राजस्थान, बिहार, हरियाणा में जाकर भी लोगों से ठगी कर चुके हैं।