प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /महामारी कोरोना से भला कौन सा राज्य अब तक अछूता रह पाया है… पश्चिम बंगाल में भी लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है और ऐसे में ममता सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है।
बता दें कि बंगाल में 16 से 30 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। वहीं, बंगाल में इस 15 दिन के लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर मेट्रो, बस सेवाएं व अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी और तो और इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान भी बंद रहेंगे।
बताते चलें कि ममता सरकार में मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस खास आदेश के तहत, बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। निजी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, मेट्रो और बस सेवा सब बंद रहेंगे। फल-सब्जी और राशन की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। और तो और रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लोगों के निकलने पर सख्त मनाही होगी।