प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पंजाब के लुधियाना में 15 मई, 2021 की दोपहर नशा तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें कि जगरांव की अनाज मंडी में हुई इस वारदात में सीआईए स्टाफ में तैनात 2 एएसआई की मौके पर मौत हो गई है। इन दो मृतकों की पहचान एएसआई भगवान सिंह और एएसआई दलविंदर सिंह के तौर पर हुई है।
गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नशा तस्कर मौके से फरार हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके जा पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस आरोपी नशा तस्करों की तलाश करने में जुटी हुई है। हालांकि, मृतकों का साथी राजविंदर सिंह फायरिंग में बाल बाल बच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को 15 मई, 2021 की दोपहर यह खबर मिली थी कि नई अनाज मंडी में नशा तस्कर एकत्र हुए हैं। सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई भगवान सिंह और दलविंदर सिंह मौके पर जा पहुंचे। मौके पर नशा तस्कर एक ट्रक से कुछ सामान नीचे उतार कर कार में डाल रहे थे और फिर उसी वक्त नशा तस्करों और एएसआई में किसी बात को लेकर झड़प हो गई।
फिर क्या, उसके बाद नशा तस्करों ने एएसआई पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। दलविंदर सिंह जब मौके से भागने लगा तो उसे भी गोली मार दी गई थी। एएसआई भगवान सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल दलविंदर सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी ओर उनका साथी राजविंदर सिंह फायरिंग में बाल-बाल बच गया। बताते चलें कि इस वारदात के समय कुछ युवा वहीं क्रिकेट खेल रहे थे… जब उन्होंने घटना को अपने मोबाइल में कैद करना चाहा तो नशा तस्करों ने उन पर भी गोली चला दी। राहत की बात यह है कि गोली किसी भी युवा को नहीं लगी। बताते चलें कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।