दिल्ली, निखिल दुबे : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच खुशखबरी आई है। बता दें, आज कोरोना की दवा 2 DG लॉन्च हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस दवा को लॉन्च किया है। इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी वहां पर मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘रक्षा मंत्रालय इस कोविड महामारी के दौरान बहुत प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। सीमा पर भी हमारी तैयारियां यथावत हैं।एंटी कोविड दवा 2 DG आने वाले समय में आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि, ‘मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है। हम एक साल से ज़्यादा समय से कोविड की जंग लड़ रहे हैं। क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कम करने की पूरी क्षमता रखती है।’