झारखण्ड /CIN bereau/ पिंटू भारती की रिपोर्ट,लॉकडाउन में दैनिक कार्यों के लिए ई- पास का तुगलकी फरमान वापस ले हेमंत सरकार , भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सरकार द्वारा दैनिक कार्यों के लिए भी ई-पास की बाध्यता को अव्यवहारिक बताया है,उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले ही दिन झारखंड सरकार के पोर्टल पर अत्याधिक बोझ होने के कारण पोर्टल बैठ गया, जिसे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, स्थानीय प्रशासन की जहां चांदी रही वहीं आम जनों पर आर्थिक बोझ पड़ा | श्री गोस्वामी ने कहा कि जिले के अंदर जरूरी कार्यों के लिए आवाजाही की पूर्ण छूट रहें | जिले एवं प्रदेश से बाहर जाने वालों के लिए ईपास को लागू किया जाए एवं इसे और सरल बनाया जाए |