प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर /साल 2021 का पहला ग्रहण चंद्रग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है… बता दें कि यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो दुनिया भर के कई देशों में देखा जा सकेगा।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि भारत में भला कब और कहां दिखाई देगा यह पूर्ण चंद्रग्रहण???
तो चलिए बिना देर करते हुए साल के इस पहले चंद्रग्रहण की पूरी जानकारी आपसे साझा करते हैं ताकि आप भी जान सकें कि कितना अलग है यह चंद्रग्रहण –
26 मई, 2021 यानी कि बुधवार के दिन वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है यह खास चंद्रग्रहण। चंद्रमा पर आंशिक ग्रहण 26 मई की दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और फिर शाम को 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
ध्यान रहें कि पूरब में 26 मई की शाम आसमान पर पूर्ण चंद्रग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल व सुर्ख चंद्रमा (सुपर ब्लड मून) नजर आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता में आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण 10 साल पहले, 10 दिसंबर, 2011 को दिखाई दिया था।
26 मई को पड़ने वाले चंद्रग्रहण की रात को सूर्य, धरती और चंद्रमा इस तरह से एक सीध में होंगे कि धरती से यह पूर्ण चंद्रमा के रूप में नजर आएंगे और तो और कुछ समय के लिए इसपर ग्रहण भी लगा हुआ होगा। वहीं, चंद्रमा धरती के आस-पास चक्कर लगाता हुआ कुछ पल के लिए धरती की छाया से अवश्य गुजरेगा और फिर पूरी तरह से इस पर ग्रहण लग जाएगा।
पूर्वी एशिया, प्रशांत महासागर, उत्तरी व दक्षिण अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी पूर्ण चंद्रग्रहण आराम से देखा जा सकेगा। दूसरी ओर, भारत के अधिकांश हिस्सों में पूर्ण ग्रहण के दौरान चंद्रमा पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा, जिस कारण देश के लोग पूर्ण चंद्रग्रहण को नहीं देख पाएंगे लेकिन हां पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के लोग आंशिक चंद्र ग्रहण का आखिरी हिस्सा देखने में कामयाब हो सकेंगे।
याद रखें कि आप यह तभी देख पाने में सफल हो पाएंगे जब पूर्वी आसमान से बहुत करीब, जब चंद्रमा निकल ही रहा होगा।
तो दोस्तों, अगर आप कोलकाता में रहते हैं तो आप इस चंद्रग्रहण को देख सकेंगे। जान लें कि 26 मई की शाम कोलकाता में चंद्रमा शाम सवा छह बजे निकलेगा और जो लोग इसे देखने को लेकर बहुत इच्छुक हैं उन्हें आंशिक चंद्रग्रहण की कुछ मिनट तक झलक मिल पाएगी जो छह बजकर 22 मिनट पर समाप्त भी हो जाएगी। बताते चलें कि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के लोग ग्रहण नहीं देख पाएंगे।