सियाराम मिश्रा, वरीय संपादक / बीएचयू में ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी, वहीं परीक्षाएं भी जून के अंत तक शुरू हो सकती हैं। कुलपति की ओर सभी विभागों, निदेशकाें और संकाय प्रमुख से बातचीत करके यह निर्णय लिया गया कि कल से पठन-पाठन सुचारु रूप से प्रारंभ हो जाए। बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी जल्द शैक्षणिक गतिविधियों की शुरूआत करने पर बल दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।इसी के साथ जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जा सकती हैं। परीक्षा से पूर्व अध्यापकों के पास महज चालीस दिन होंगे, जिनमें कोर्स को खत्म करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय अब तेजी से तैयारी कर रहा है। हो सकता है ऑनलाइन कक्षा लेने वाले छात्रों का अटेंडेंस भी लिया जाए। वहीं मूडल और गूगल मीट समेत कई अन्य वर्चुअल स्टडी से कक्षाएं चलाने का खाका खींचा जा रहा है।शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. वी के शुक्ल को फोन कर जाना बीएचयू में कोविड और शैक्षणिक गतिविधियों का हाल जाना था। इसके बाद पठन-पाठन दोबारा से शुरू करने की कवायद चली। एक ऑनलाइन बैठक विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हुई और यह निर्णय लिया गया। बीएचयू ने पिछले दिनों कैंपस में बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन क्लास भी बंद कर दिया था, क्योंकि ज्यादातर शिक्षक और छात्र संक्रमित हो चुके थे और एक मेंटल ट्रामा से गुजर रहे थे।