वाराणसी, सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /आज गुरुवार को मौजा फुलवरिया, परगना देहात अमानत, तहसील सदर, जिला वाराणसी में सेवालाल पुत्र स्व0 खरभन निवासी स्थानीय का मकान गिर जाने की सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार सदर एवं पुलिस के अधिकारी ए0सी0पी0 कैन्ट व थानाध्यक्ष कैन्ट की उपस्थित में जाँच की गयी। प्रातः 5.00 बजे के करीब सेवालाल पुत्र स्व0 खरभन निवासी स्थानीय का मकान (फुलवरिया फोर लेन शिवपुर मार्ग से प्रभावित ध्वस्तिकरण पश्चात अवशेष जीर्णशिर्ण ) बरसात होने के करण गिरने सें परिवार के सदस्यों में तीन गम्भीर रुप से घायल हुए। घायलो को तत्काल स्थानीय लोगो के माध्यम से चिकित्सा हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ राजकुमार पुत्र सुजीत उम्र 6वर्ष की मृत्यु हो गयी। घायल बबिता कुमारी पत्नी सुजीत कुमार उम्र 35 वर्ष व सौरभ कुमार पुत्र सुजीत कुमार उम्र 15 का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सुजीत कुमार पुत्र सेवालाल को हल्की चोट आयी थी। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। यह भी अवगत कराना है कि सेतु निगम (कार्यदायी संस्था) द्वारा पीडि़त परिवार को 15 दिन का राशन एवं एक माह के लिए किराये का अग्रिम भुगतान करते हुए मकान किराये पर उपलब्ध कराया गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, इनको तत्काल आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। खराब आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा पीडि़त परिवार के मृतक सदस्य को दो लाख रुपये व गम्भीर रुप से घायलो को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गयी है।