झारखंड, गढ़वा (मनोज दुबे) : एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तो वही दूसरी ओर गढ़वा क्षेत्र के अधीन पड़ते करूआ कला इलाके में बरसात के मौसम में बिजली कटने की समस्या भी बढ़ रही है। हालांकि इससे पहले भी यहा बिजली की समस्याएं आती रहती है। परंतु उसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वही करूआ कला के रहने वाले योगी सेना के कार्यलय प्रभारी अमित उपाधयाय ने बताया कि दिन रात मिलाकर 24 घण्टे होते है, पर 4 घण्टे ही बिजली दी जाती है।
वही केंद्र सरकार व झारखण्ड सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते मामले में कर्फ्यू लाकड़ाऊन लागू कर दिए है। जनता को घर से बाहर निकलने मे मनाही है। मार्किट में जितनी भी दूकाने है वो भी बंद करवा दिया गया है। बता दे कि मार्च, अप्रेल, मई, जून महीनों में शादी विवाह होता है। वही सरकार के गाइडलाइन के अनुसार बारात व तिलक में जाने के लिये सिर्फ 11 लोगों को ही परमिशन दी जा रही है। हालांकि जितना भी यह गाइडलाइन लगाया जा रहा है। ये सिर्फ जनता को परेशान करने लिये है, हालांकि सरकार को चाहिए कि जो कुल्फी बेचने वाले भी बेरोजगार बैठे हैं। उन्हें अगर अस्पताल से एक नर्स दे दिया जाए और उन्हें कोरोना वेक्सिनेशन के लिये टिका दे दिया जाए तो वह गांव गांव जाकर वेक्सिनेशन करवा सकते है। कुल्फी वाले को उतना रोजगार दिया जाए अगर ऐसा हो जाए तो कोरोना से भी बहुत जल्द ही जंग जीता जा सकता है।
इसलिए योगी सेना के अमित उपाध्याय ने केंद्र सरकार व झारखण्ड सरकार की ओर से जो गाइडलाइन लगाया गया है उसी के आधार पर वेक्सिनेशन करना शुरू करवा दे। और थोड़ा सा लोगो को ढील दिया जाए ताकि मार्किट के दूकानदारों व गाँव वासियो को कोई जरूरी सामान समय पर मिल सके व जो गाड़ियों का आवागमन बन्द किया गया है, उसका भी कोई समय निश्चित किया जाए ताकि ट्रेन या बस से उतरे हूए यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलना पड़े और वह अपने घरों में सही तरीक़े से पहुचे सके।