प्रयागराज, (सौरभ निगम) : कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होगे। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने आज इस आशय का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है।
न्यायमूर्ति यादव मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानान्तरित होकर आए हैं। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के सेवा निवृत्त होने के बाद उनको कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।अब इन्हे यहीं पर मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति की गई है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस संजय यादव को 14 अप्रैल को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। गत जनवरी में उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया था।