वाराणसी, (सियाराम मिश्रा) : रोहनिया थाना क्षेत्र के कोईलीपुल बाजार स्थित सराफा की दुकान में दो दिन पहले हुई चोरी का रोहनिया पुलिस ने शुक्रवार को राज खोल। रोहनिया पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर बीरभानपुर नहर के पास से घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात सहित 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ एवं एक चाकू और बाइक के साथ 5800 रुपये नगद बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में रानी बाजार रोहनिया निवासी राहुल मोदनवाल, असलम, रोहित उर्फ बुकू यादव तथा चंदापुर निवासी सुनील राजभर शामिल है।
शुक्रवार को रोहनिया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी नीरज पांडेय एवं सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी ने बताया कि इंस्पेक्टर रोहनिया प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों चोर बहुत ही शातिर किस्म के हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने मिर्जामुराद क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया है। 19 मई को रूपापुर निवासी सोनू सेथ के कोईली बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल चुरा लिया था।चोरी के दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंपा था जिसकी निशानदेही पर अन्य चोरों के साथ पुलिस ने बरामदगी की है। एडिशनल एसपी नीरज पांडे ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के बारे में अन्य जानकारियां भी इकट्ठा की जा रही हैं और साथ ही बरामद बाइक की भी जांच कराई जा रही है.कोईली पुल स्थित बाजार दो दिन पहले चोरी की घटना की घटना को अंजाम देते समय आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिए। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर की निशानदेही पर ही पुलिस ने अन्य चोरों को भी माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।