फ्रंटलाइन वर्कर घोषित होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है पत्रकारों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। राज्यभर के पत्रकार और आमजन सहोग करें।
—मीडिया कर्मियों के लिए ट्यूटर पर करें ट्यूट—
– सभी मीडियाकर्मी और आमजन शनिवार को 11.30 बजे एक साथ ट्यूटर पर ट्यूट करें।
पहले लिखें : BIHAR CM : SAVE BIhar MEDIA
फ्रंटलाइन वर्कर को ओडिशा 15 लाख तो बिहार क्यों नहीं ?
रविवार को 11.30 बजे ट्यूटर पर ट्यूट करें।
BIHAR CM : SAVE BIHAR MEDIA
फ्रंटलाइन वर्कर के परिवार को पटना छोड़ अन्य जिलों में टीकाकरण क्यों नहीं ? पटना में पुन: शुरू कराएं।
दोनों मुद्दा को फेशबुक, वाट्सएप ग्रुप पर भी डालें। राज्यभर के पत्रकार आंदोलन का रूप दें। कोविड के समय सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का मुख्य हथियार है।
दोनों मांगो की तरफ मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करा दिया गया है।
– मृत्युंजय मानी, अध्यक्ष, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन।