लुधियाना, (निखिल दुबे) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कोरोना वायरस के खात्में के लिए मिशन फतेह चलाया जा रहा है. जिसके तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों को निःशुल्क फतेह किट उनके घर पहुंचाई जा रही है. राज्य भर में कोविड टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे है. तांकि इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके. तो वही आज लुधियाना ग्यासपुरा स्थित एक निजी स्कूल मां सरस्वती सीनियर सकैंडरी में कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाया गया.
कैंप का उद्धघाटन मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन) द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुहम्मद गुलाब ने कहा कि वैक्सीनेशन लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है. इस दौरान अगर कोई आदमी संक्रमित होता भी है, तो वायरस उनको ज्यादा प्रभावित नहीं करता. मुहम्मद गुलाब ने उदाहरण देकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिस प्रकार मोटर साइकल सवार को हैलमेट सर की चोट से बचाता है ठीक उसी प्रकार कोविड वैक्सीन बिमारी की गंभीरता से हमें बचाता है.
वैक्सीन से कई कीमती जानों को बचाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा सभी लोग टीकाकरण का हिस्सा बने तांकि इस महामारी को खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिन मुल्कों के निवासियों ने इस टीकाकरण का समर्थन किया है उन देशों ने इस वायरस पर जीत हासिल की है.
लुधियाना वासियों को आगे आकर इस वैक्सीन को सुरक्षात्मक रूप में अपनाने की जरूरत है. इस मौके पर विशालदीप सूद, अमित सूद, प्रमोद चौबे, डॉ हीरा लाल, डॉ मनीष मिश्रा, सन्नी साथी, टोनी चौबे, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे.