प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 07 बजे लागू रहेगा. इस दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी. सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है.”उन्होंने आगे कहा, “प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है. वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6046 नए कोरोना केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है. अब 1.97 फ़ीसदी पॉजिटिविटी रेट हो गया है. 17540 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 फ़ीसदी है. आंशिक कोरोना कर्फ्यू का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.