प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /रांची के बुकरू गांव में भी कोरोना दस्तक दे चुका है और ऐसे में ग्रामीण भयभीत हो गए है और अधिकतर गांवों के ग्रामीण कोरोना से पार पाने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए हाथ-पैर मार रहे है। गांव से वैक्सीनेशन सेंटर दूर है और लॉकडाउन में कोई गाड़ी व रिक्शा का मिलना मुश्किल है, इसलिए यहां के ग्रामीण वैक्सीन लगवा पाने के लिए भटक रहे हैं।
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ज़रूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए केपी शारदा मेमोरियल ट्रस्ट ने अनूठी पहल की है। दरअसल, इस ट्रस्ट के द्वारा बुकरू गांव के निवासियों के लिए एक वैन चलवायी जा रही है ताकि ग्रामीण निवासी आराम से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच सकें और वैक्सीन ले सकें।
केपी शारदा मेमोरियल ट्रस्ट की इस पहल की सराहना बुकरू गांव के निवासी करते नहीं थक रहे हैं।