प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना के मुद्दे को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने यह कहा है कि केंद्र सरकार को अभी तक कोरोना समझ नहीं आया है। राहुल गांधी की मानें तो लॉकडाउन, कोरोना का कोई स्थायी समाधान नहीं है।
वहीं, राहुल गांधी ने आगे कहा कि अगर कोरोना को रोकने का कोई स्थायी समाधान है तो वह है सिर्फ वैक्सीनेशन। यही नहीं, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए यह साफ कहा कि – ‘आपके काम करने के तरीके से लाखों लोगों की मौत हो गई है, इसलिए अपने काम करने के तरीके को अवश्य बदलें। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। आप इसको जितना समय और जगह देंगे, यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा।…’
आगे राहुल गांधी कहते हैं कि लॉकडाउन, मास्क लगाना, सैनिटाइज करना स्थायी समाधान नहीं है। उन्होंने यह कहा कि अभी तक देश में सिर्फ तीन फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लगी है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला भी बोलते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना के मोर्चे पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।
यही नहीं, राहुल गांधी ने तो अपने भाषण में यह साफ कहा कि सिर्फ और सिर्फ वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना से आप लड़ सकते हैं। राहुल गांधी की मानें तो वह फरवरी माह से ही केंद्र सरकार को आगाह करने में लगे हुए हैं लेकिन केंद्र ने उनकी एक नहीं सुनी। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है और कोरोना कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है।
इन सबके बीच राहुल गांधी ने तो कोरोना के तीसरे, चौथे और पांचवें लहर की भविष्यवाणी भी कर डाली है… राहुल गांधी ने कहा कि – ‘अगर इस रेट पर वैक्सीनेशन चलता गया तो तीसरी, चौथी और पांचवी लहर भी आएगी। हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है।…’