पटना /बिहार कला संस्कृति विकास संस्थान के अध्यक्ष बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह शिक्षाविद प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव और जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कमला देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत 15 जून 2021 तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की मांग की है lऔर उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि त्रिस्तरीय चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो रहा है इस स्थिति में उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता है तो पंचायती राज्य में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा पूर्व जिला परिषद की अध्यक्षा कमला देवी ने कहा कि मैं चुकीं जिला परिषदों का अध्यक्ष और DRDA का भी अध्यक्ष रहीं हूं लेकिन DRDA में करोड़ भी आता है उसको जिला परिषदों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों को जानकारी नहीं मिलती बल्कि DRDA के पैसे का खर्चा इन्हीं में जिम्मे में रहता है प्रोफ़ेसर यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है l उन्होंने कहा कि DRDA को जिला परिषद एक पुल के समान है और जो दोनों मिलकर एक करनी करने की बात प्रधानमंत्री ने स्वीकारा है l उन्होंने देश के स्तर पर राज्यों में हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में DRDA और जिला परिषद को एक करने की बात कही थी l लेकिन घोषणा ढाक के तीन पात रह गए l हिमाचल और पांडिचेरी के पहाड़ों पर चुकी नरेगा का काम नहीं हो सकता इसलिए श्रीमान से अनुरोध है कि 15 जून के पहले चुनाव करवाएं या बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यकाल का विस्तार करें ताकि लोकतंत्र जिंदा रहे और जनता का काम भी नियम अनुकूल होता रहे आशा है कि नीतीश जी उपयुक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेंगे l