प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /बड़े दिन बाद राहत की खबर सामने आई है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब थमने लग गई है। वहीं, हालात को सुधरते देख राज्य सरकारों ने ऑनलाक की तैयारियां करनी शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जून से 5 राज्यों में चरणबद्ध ढील देने की योजना बनाई जा रही है – जिनमें दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केरल के नाम शामिल हैं। वहीं, 4 राज्यों को छोड़ केरल वर्चुअल मोड में खुलेगा।
बता दें कि फिलहाल यहां स्कूल-कॉलेज ऑनलाइन ही खोले जाएंगे। पहले फेज में जहां फल, सब्जी और किराना दुकानों को खोला जा सकता है। तो इसी के साथ कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन जारी ही रहेगा। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है।
बताते चलें कि बंगाल में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है तो वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जबकि कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ाने पर संशय अब भी बरकरार है।