धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /संक्रमित मरीजों की संख्या में तो पहले ही गिरावट दर्ज की जाने लगी थी और अब मौत के आंकड़े भी नीचे आते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से पहली बार देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा नीचे आया है. पिछले 12 हफ्ते के बाद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में 17 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 34 दिन के बाद कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 3 हजार के नीचे पहुंचा है.देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती दिखाई पड़ रही है. पूर्वोत्तर और लद्दाख के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशें में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है.तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की कम होती संख्या ने अब पूरे ग्राफ पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्यों में पिछले सप्ताह तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ़ रहे थे, वहां भी अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई पड़ रही है. 24 से 30 मई के बीच कोरोना के12.95 लाख कोरोना केस सामने आए जो पिछले सप्ताह की तुलना में 27 प्रतिशत तक कम हैं. इसी तरह मौत के आंकड़ों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. भारत में 24 से 30 मई के बीच 24,372 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह रिकॉर्ड की गईं 29,331 मौतों से 5,000 कम हैं.महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में सबसे कम 18600 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 402 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले 57,31,815 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 94,844 लोगों की मौत हो चुकी है.मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,476 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 7,78,825 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,019 हो गई है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 473 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 264 एवं जबलपुर में 92 नये मामले आए.