सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट ” वाराणसी कार्यालय से “रोहनिया- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव ने आबकारी विभाग की टीम के साथ सीओ सदर चारु द्विवेदी व एसओ प्रवीण कुमार को साथ में लेकर सोमवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के राजातालाब, रानीबाजार,असवारी, दीपापुर में अंग्रेजी शराब की दुकान, देशी शराब ठेका, तथा माडल शाप व बियर की दुकानों का सघन चेकिंग किया गया।चेकिंग के दौरान उक्त सभी दुकानों पर शराब की बोतलों पर लगे हॉलमार्क व सील को चेक करते हुए स्टाक का मिलान किया गया।और बिक्री दर के बारे में जानकारी ली गयी। उपजिलाधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशो पर हो रहे शराब की दुकानों की चेकिंग के मूल उद्देश्य है कि किसी प्रकार की मिलावटी व जहरीली शराब न बिकने पाये।तथा शराब की दुकानों पर स्टाक रजिस्टर अपूर्ण पाये जाने के सम्बंध में अनुज्ञापी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गयी।