हरिद्वार, निखिल दुबे : पूरे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई है। इस महामारी से विश्व के कई देश प्रभावित हुए हैं। नेपाल में भी इसका असर देखने को मिला। बता दें कोरोना से बचाव के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी। हालांकि देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत तेजी से लगाया जा रहा है। ताकि कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सके। योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि योगपीठ के द्वारा कोरोना के बचाव के लिए कोरोनील दवा बनाई गई है।
जो काफी प्रभावित सिद्ध हो रही है। जिसको लेकर के काफी विवाद भी खड़ा रहा। नेपाल सरकार ने अपने देश में कोरोनील का उपयोग करने के लिए और इसकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता करवाने के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव से बात की थी। योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि योगपीठ की तरफ से नेपाल सरकार को कोरोनील किट, सैनिटाइजर, मास्क, इम्यूनिटी बूस्टर जनसेवा के लिए निशुल्क भेजी गई। इसके लिए नेपाल सरकार ने पतंजलि योगपीठ का आभार व्यक्त किया। इस बात की जानकारी आचार्य बालकृष्ण जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाल कर दी।
बता दे इस मौके पर नेपाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री योगेश त्रिपाठी, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सुश्री जूली कुमार महतो, आयुर्वेद के महानिदेशक डॉ वासुदेव पोखरियाल, उपसचिव प्रकाश अधिकारी, नेपाल में पतंजलि के सहयोगी विनोद मोर, पतंजलि योगपीठ नेपाल के ट्रस्टी शालिग्राम सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।