पटना, कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रीनअर्थ एजुकेशनल ट्रस्ट, नई दिल्ली के मुख्य ट्रस्टी विपिन कुमार ने बिहार के पटना में पीपल और नीम का पेड़ लगाकर कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधरोपण किया। संस्था के सद्स्य और सीईओ सौरभ कुमार ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पृथ्वी पर मौजूद सभी वनस्पति और जीव-जंतुओं के बीच आपसी संतुलन बहुत जरूरी है।
वहीं, सामाजिक कार्यकर्त्ता जीतेन्द्र राय ने कहा कि एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है।
हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है। बता दें कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील करना है।