सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /आज दिनांक 05/06/ 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गढ़वा घाट आश्रम गंगा नदी के तट पर पौध रोपण किया गया कुल 101 पौधे लगाए गए जिसमें अर्जुन अमरूद नीम शीशम जामुन के पौधे थे। इसके पश्चात जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस अवसर पर श्री अनिल सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतू गढ़वा घाट आश्रम एवं आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया ।इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश मिश्रा सहायक कमांडेंट श्री विनोद कुमार सिंह निरीक्षक संजय कुमार राय व जवान श्री कालिका सिंह (पर्यावरण अधिकारी वाराणसी मंडल)श्री राम सकल यादव स्वच्छता अधिकारी नगर निगम निरीक्षक नीरज कुमार श्रीवास्तव वन विभाग डिप्टी रेंजर देवेश कुमार वन विभाग एवं मलिकार बाबा एवं साधु संत समाज तथा सृजन समाजिक विकास न्यास के सदस्य उज्जवल सिंह अनुज कुमार सिंह पवन सिंह आदि लोगों ने भाग लिया ।।