लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : लुधियाना फोकल प्वाइंट फेज 6 स्थित फ्लाइंग इंटरनेशनल फैक्ट्री परिसर में फैक्ट्री मालिक के द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फैक्ट्री मे कार्यरत अधिकारी और वर्करों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया.
फैक्ट्री परिसर में पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ भी ली गई. इस मौके पर फैक्ट्री मालिक गुरमीत सिंह ने हमारे जीवन के लिए पेड़ पौधों की योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी में जिस तरह ऑक्सीजन का महत्व हमें समझ आया है उसमें हमारा कर्त्यव्य बनाता है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें.
बता दें फैक्ट्री में कार्यरत सभी मजदूरों को फैक्ट्री के तरफ से एक-एक पौधा दिया गया ताकि वह अपने घर के आस पास पौधा लगाएं। इस मौके पर हरजोत हूंजन, मनमोहन सिंह, महिंद्र एवं फैक्ट्री मजदूर मौजूद रहे।