पटना डेस्क /कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राज्य में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम के लीये राज्य सरकार ने समिति का गठन कर दिया है.समन्वय समिति के सदस्य “सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के सफल संचालन और आयोजन में “नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार “का सहयोग करेंगे.इस वर्ष “कोरोना के कारण घर पर रहे, योग करें “थीम के साथ योग दिवस मनाने का निर्देश केंद्रीय आयुष मंत्रालय के द्वारा राज्य सरकार को दिया गया है. राज्य में वर्चुअल माध्यम से योग दिवस का कार्यक्रम करने के लीये एक समिति का गठन हुआ है .राज्य आयुष समिति द्वारा योग दिवस के समन्वय के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया गया है. राज्य आयुष समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आंनद भूषण,राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मो.तनवीर आलम, राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के धनंजय शर्मा को शामिल किया गया है. राज्य सरकार का आदेश है की वर्चुअल माध्यम से 500000 लोगों को शामिल किया जाएगा. डॉक्टर तनवीर आलम ने कहा की प्रशांत सर के नेतृत्व में हम लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना जी जान लगा देंगे.