प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा था कि लालू प्रसाद यादव को अपने जन्मदिन पर पत्नी राबड़ी देवी के साथ कोरोना का टीका लगवा लेना चाहिए। व साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए यह सवाल भी कर दिया था कि लालू, प्रधानमंत्री की नहीं तो अपने समधी मुलायम सिंह की बात क्यों नहीं मान लेते हैं?
वहीं, सुशील कुमार मोदी की इस टिप्पणी का करारा जवाब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दे दिया है।
बता दें कि रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट का जवाब ट्वीट से देकर सुशील मोदी को अपने निशाने पर लिया और यह कहा कि उन्हें लालू चालीसा का राग अलापने के स्थान पर जनता की चिंता करनी चाहिए।
यही नहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी ने भी यह लिखा था कि – ‘कभी जनता की चिंता कर लिया करो, उनके दुख सुख में भी कुछ बोल लिया करो, श्री लालू चालीसा का राग हुआ पुराना। जनता असलियत जान गई है। कमीशनखोरों को पहचान चुकी है..!’
देखना है कि यह सवाल और जवाब का ट्वीट दौर और कितना लंबा चलेगा और लालू प्रसाद यादव कब वैक्सीन लगवाएंगे…