पटना, १० जून। श्रीहरिमन्दिर साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के सौजन्य से, इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में, गुरुवार को निःशुल्क राशन वितरण शिविर लगाया गया। शिविर में पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, संस्थान के निदेशक प्रमुख डा अनिल सुलभ तथा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेन्दर पाल सिंह ढिल्लन द्वारा १०० ग़रीब और निम्नमध्यम वर्गीय परिवारों को खाद्यान्न प्रदान किया गया। प्रत्येक परिवार को पाँच-पाँच किलोग्राम चावल और आँटा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर अपने उद्गार में संस्थान के निदेशक प्रमुख डा अनिल सुलभ ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना आपदा से ग्रस्त भारतीय समाज अंदर ही अंदर टूट बिखर रहा है। गृह-बंदी के कारण उन परिवारों की स्थिति जर्जर हो गई है, जिनमे से कोई भी एक सरकारी सेवा में नहीं है। छोटे और निजी व्यवसाय से जुड़े तथा निजी क्षेत्रों में कार्यमुक्त हो चुके निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों की तो कमर ही टूट गई है। ऐसे लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है और वे चंद रुपयों के मुँहताज हो गए है। ऐसे लोगों तक खाद्य-सामग्री पहुँचाया जाना नितांत आवश्यक है। शिविर के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आपदा के इस समय में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को यह देखना चाहिए कि उनके पास का कोई परिवार दुखी न हो। ईश्वर ने उन्हें सक्षम बनाया ही इसीलिए है कि वे पीड़ितों की सहायता कर सकें।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के महासचिव सरदार महेन्दर पाल सिंह ढिल्लन ने कहा कि पटना साहिब गुरुद्वारा की ओर से प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जारी है तथा गुरुद्वारा परिसर में प्रतिदिन लंगर चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी आनंद मोहन खा, सरदार दिलीप सिंह पटेल, सरदार अनिल सिंह, सरदार मेजर सिंह, डा उमा शंकर सिंह, सूबेदार उपेन्द्र सिंह, अमित कुमार सिंह, ब्रजेश भगत, मो समद अली उपस्थित थे।