सीनियर एडिटर -जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 10 जून ::मीडिया कर्मियों ने कोरोना संक्रमण काल मे राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित परिजनों के लिए चलाये जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाई है।अराधना न्यूज के निदेशक धीरेन्द्र कुमार गुप्ता और उनके सहयोगियों को ऐसे कार्यक्रमों में राजधानी के किसी भी कोने प्रत्यछ और अप्रत्यछ रूप से देखा गया है। अप्रत्यछ का तात्पर्य है जहाँ धीरेन्द्र गुप्ता दिखाई नही पड़ते है तो वहाँ उस कार्यक्रम से संबंधित समाचारों के प्रचार-प्रसार कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते है।निदेशक धीरेन्द्र मई महीनों में फ्रेंड्स ऑफ बिहारी, महाराणा प्रताप भामा शाह सेना की सहभागिता में, तो कभी कंकड़बाग में, कभी भूतनाथ रोड में, तो कभी बाजार समिति, कभी स्टेशन रोड पर कोरोना संक्रमित परिजनों के लिए सहयोगी बनते दिखे गये।धीरेन्द्र गुप्ता वहीं जून महीने में ठाकुरबाड़ी मंदिर के पीछे गुलजार बाग बेलवरगंज में, कुम्हरार में श्याम की रसोई तो कभी फ्रेंड्स ऑफ बिहारी, तो कभी महाराणा प्रताप भामा शाह सेना के साथ जुड़कर गरीब व जरुरतमंद लोगो को भोजन वितरण में सक्रिय भागीदारी निभाया है। इस कार्य के लिए उन्हें विभिन्न संस्थानों द्वारा समय समय पर सम्मानित भी किया गया है।धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी जिस प्रकार भयावह थी, ऐसे में रोज कमाने खाने वाले लोगो की कमाई बंद हो गई थी, ऐसे में पटना के अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाले परिवारों को चिन्हित कर उनके के बीच लगातर भोजन का पैकेट वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्याम की रसोई की ओर से भोजन का पैकेट का वितरण कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।