अभिषेक सिंघानिया की रिपोर्ट ,प्रयागराज/थाना सरायइनायत बरात मे हाथी हुआ बेकाबू पंडाल तोड़ा कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया, हाथी महावत की दर्दनाक मौत ,बग्गी से दूल्हा भागा देर रात तीन थानों की फोर्स पहुंची.11 जून की रात्रि नारायणपुर से बरात पहुंची जहां विवाह की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े को भी ले जाया गया जिसमें से एक हाथी ने बरात स्थल पर अपना आपा खो कर जनवासे में लगे टेंट और कई फोर व्हीलर को क्षति पहुंचाई एवं गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त किया।इस दौरान महावत के लाख काबू में लाने की कोशिशें नाकाम रही और हाथी ने पटक-पटक के मार डाला.बता दें कि दूल्हा देव आनंद त्रिपाठी पुत्र राजेश बाबू बरात ग्राम नारायणपुर थाना थरवई से बारात धूमधाम के साथ निकली जब ग्राम अमलापुर मलवा पहुंची तो हाथी बेकाबू हो गया कई गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।