पटना, 12 जून। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कला विभाग, संगीत और कला की अग्रणी संस्था कलाकक्ष और पर्यावरण-संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध युवाओं की संस्था ‘तरुमित्र’ के संयुक्त तत्त्वावधान में, 13 जून से 20 जून तक ‘सांगितिक पावस शिविर’ का आयोजन, ‘गुगल मीट’ पर किया जा रहा है। इसका आरंभ रविवार को 6 बजे किया जाएगा, जो प्रतिदिन इसी समय से आरंभ होकर 7 बजे तक चलेगा। इस शिविर में, कथक, भक्ति -संगीत, मंत्रोच्चारण, मूक अभिनय, भरत-नाट्यम, लोक-संगीत, लोक-नृत्य, भेदन-नृत्य आदि की, रोचक विधि से शिक्षा दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि, शिविर के संयोजन और निर्देशन का संपूर्ण दायित्व सम्मेलन की कलामंत्री डा पल्लवी विश्वास को दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी उनके चलभाष 9431077454 पर संपर्क कर सकते हैं। शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्ति विद्यार्थियों के विशेष ज्ञानवर्द्धन के लिए उपस्थित होंगे। शिविर का समापन, विश्व संगीत दिवस पर, 21 जून को किया जाएगा, जिस दिन कला और संगीत के विशिष्ट गुणीजनों के समक्ष प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन भी होगा।