लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : फोकल प्वाइंट के अधीन पड़ते शेरपुर इलाके में अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल की ओर से अपने दफ्तर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फोकल प्वाइंट इलाके में लगातार लूट की वारदात बढ़ता जा रहा है, इस घटना पर विचार विमर्श किया गया। इलाके में हो रही घटनाओं के बारे में पुलिस जानते हुए भी नजर अंदाज करती है। इसको लेकर अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान चितरंजन कुमार, उप प्रधान मोहम्मद शहजाद, युवा प्रधान राज सिंह राजपूत, सुनील शर्मा की मौजूदगी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान चितरंजन कुमार ने बताया फोकल प्वाइंट 4 से लेकर 5, 6, 7 और 8 इलाकों मे ढंडारी खुर्द, ग्यासपूरा, मुंडिया, रामनगर, शेरपुर, जुगियाना, कंगनवाल, गोविंदगढ़ व कई इलाकों में मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं।
सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन्हीं इलाकों से मजदूर फोकल प्वाइंट के फैक्ट्रियों में काम करने आते हैं, और तनख्वाह एव एडवांस के समय नशा करने वाले कुछ उपद्रवी तत्व इनसे पैसे मोबाइल हथियार के बल पर छीन लेते हैं। बता दे लुटेरे नई नई तकनीक का इस्तेमाल करके मजदूरों को रोकते हैं, सुनसान इलाके में और उनसे लूट की अंजाम को वरदान देते हैं। इस घटना पर चौकी व थाने में मजदूर शिकायत लेकर जाता है पर सुनवाई नहीं होती। पुलिस जानते हुए भी मजदूरों के साथ उनके ऊपर हुई घटनाओं को नजर अंदाज कर देती है।
चितरंजन कुमार ने आगे बताया कि वह बहुत जल्द ही अपनी टीम के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर को इन सभी घटनाओं की शिकायत देंगे, ताकि पुलिस गश्त करें। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवारों पर शिकंजा कसा जा सके। इस मौके पर संजय पंडित, आशुतोष सिंह, मनीष, भूषण सिंह, अजय, हरीश एव अन्य लोग मौजूद रहे।