प्रियंका भारद्वाज / पशुपति पारस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए , चिराग पासवान को असामाजिक तत्व बता दिया . चिराग पासवान ने एक तरह से लोक जनशक्ति पार्टी को समाप्त कर दिया था ऐसा कहना है पशुपति पारस का .लोक जनशक्ति पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी को बचाने के लिए अंतिम गांव चला . अपने चाचा के घर पहुंच कहा हम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हैं. लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे हैं। बताया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार हो गए हैं। चिराग चाचा पशुपति पारस से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। आधे घंटे घर के बाहर खड़े रहने के बाद उन्हें अंदर आने की परमिशन मिली। पूरे घटनाक्रम को चिराग के नए और आखिरी दाव के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि चिराग को लेकर पार्टी में जबर्दस्त नाराजगी थी। पार्टी के विधायक तो पहले ही लोजपा का दामन छोड़ चुके थे, अब 5 सांसदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सभी पदों से हटा दिया है। साथ ही चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया है। उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ संसदीय दल के नेता का जिम्मा भी सौंपा गया है।