जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 17 जून ::बिहार सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रधान सचिव विजय लक्ष्मी एन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, पशु संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। इससे पहले विजय लक्ष्मी एन, गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव थी।वहीं, कृषि सचिव एन सरवन कुमार को अगले आदेश तक गन्ना विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को भी अगले आदेश तक कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव एवं प्रबंधन निदेशक, बिहार राज फिल्म विकास एवं वित्त निगम के अतिरिक्त प्रभार दी गई है।सूत्रों ने अनुसार, एतद विषयक अधिसूचना निर्गत कर दिया गया है।