धनबाद /लगातार हो रही बारिश से Mugma कपासरा कोलयरी के प्रबंधक के द्वारा की गई गलती से दर्जनों घर हुई जलमग्न। कपसरा कोलियरी आउटसोर्सिंग के द्वारा यहां जितनी भी बड़ी बड़ी नाला थी उसकी मुहाने को ओवी डंपिंग कर बंद कर दिया गया है जिस कारण बरसात की पानी.जस की तस जमी रह रही है, और दर्जनों घरों के अंदर घुस रही है, साथ साथ यहां पहले जितनी खुली खद्दान थी उसे भी आउटसोर्सिंग के द्वारा डंपिंग कर भराई कर दिया गया है, दो माह पूर्व पुराने पटेल सेक्शन से DAV school तक कोलियरी द्वारा एक नाला का निर्माण किया गया था जो की इस बरसात में और अभिशाप का काम कर रही है, नाले का निर्माण इतनी गलत तरीके से किया गया है की जमीन की सतह से उसे 2 फीट ऊंचाई रखी गई बीच में कही भी पानी की बहाव के लिए मुहाना नही बनाया गया है जिस कारण पानी नाले के बाहर ही रह जा रही है। नाली जहा से बनाया गया है उसकी सतह ढलाव नही होने के कारण भी पानी का बहाव सही से नही हो पा रहा है। नाले का निर्माण देख कर सिर्फ और सिर्फ यही लगता है की विभाग द्वारा पैसा की लिपा पोती हुई है। जैसा की मौसम विभाग के सूचना है अभी लगातार तीन दिनों तक मौसम ऐसी ही रहेगी ऐसे में अगर कॉलियरी प्रबंधक नाले के मुहाने को सफाई नहीं करती है तो अगले तीन दिनों में सैकड़ों घर जलमग्न हो जायेगा।
पिंटू भारती की रिपोर्ट /