सूत्रों के हवाले से /कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार को नई दिशा देने वाले , बिहार में विकास की गंगा बहाने वाले मुख्यमंत्री विकासपुरुष नीतीश कुमार कल दिल्ली आ रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. और आरसीपी सिंह,ललन सिंह और पारस को मंत्री बनाने की अनुशंसा करेंगे. उनकी यह मुलाकात काफी खास मानी जा रही है, खबरें सामने आ रही थी कि, लोजपा में हुई टूट पर चिराग पासवान का आरोप है की मुख्यमंत्री नीतीश के इशारे पर मेरे पार्टी को तोड़ा गया .कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी की तरफ से 2 कैबिनेट मिनिस्टर और एक केंद्रीय राज्यमंत्री के लिए नाम सौंपेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन और पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा के नाम भी शामिल है. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारे में कयास लगाने शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि, केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और इसे लेकर नीतीश कुमार अपनी पार्टी की तरफ से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नामों की लिस्ट को सौंपेंगे.सूत्रों की खबर की माने तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलजेपी के मामले पर भी चर्चा करेंगे.