सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /28 नवंबर 2020 को आस्तित्व में में आए शहर का नया रंग समूह “बनारस यूथ थिएटर” आपदा में अवसर तलाशते हुऐ लॉकडाउन के कारण घर में बैठे युवा साथियों और लॉकडाउन के उपरांत पुनः भौतिक रुप से कला के संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास रत है। लगातार 4 नाटकों की प्रस्तुति, विश्व रंगमंच दिवस पर गोष्ठी और नुक्कड़ के बाद ऑनलाइन माध्यम से अभिनय कार्यशाला, चित्रकला प्रतियोगिता और कथक कार्यशाला के ही क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ एवं युवाओं के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 21 जून अर्थात कल विश्व योग दिवस के दिन बनारस में थिएटर के कलाकारों, रंगकर्मियों और प्रशिक्षुओं जैसे ऋषभ, अमित, सत्या, काजल, हितैषी, प्रणय, मदन, अमन, अंकुर, राजकुमार, हरिओम, राजमोहन, सौरभ, कृतिका, आयशा, श्रीजा, अनिमेष, निर्भय, आदर्श, शुभम, हेमंत, शुभम राय साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली के द्वितीय वर्ष के छात्र विशाल नन्दन योगाभ्यास और व्यायाम किया गया। योग का प्रशिक्षण श्रीधर सिंह ने एवं आयोजन, संस्था के निदेशक उत्कर्ष उपेंद्र सहस्रबुद्धे ने किया।