कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान 6 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस दौरान राज्य सरकार के विद्यालयों एवं विश्वविद्यालय द्वारा कितनी प्रकार की परीक्षाएं नहीं ले जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। दरअसल अनलॉक 4 में दी गई कुछ राहतों के अलावा सभी व्यवस्थाएं पूर्व की तरह ही जारी रहेगी.बिहार में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के साथ ही राज्य सरकार भी धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया में राहत देती जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 23 जून से 6 जुलाई तक कोरोना संक्रमण को लेकर नई दिशा निर्देश के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा’ ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।