कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल पर दो टूक कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार प्रधानमंत्री जी का विशेषाधिकार और चिराग पासवान पर हसते हुये कहा पब्लिसिटी के लिए सब मेरा नाम लेता है .पटना में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद करीब चार बजे नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे और विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचते ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल निजी काम से दिल्ली आए हैं। आंख का थोड़ा सा चेकअप कराना है। चेकअप कराके जरूरत पड़ेगी तो ट्रीटमेंट कराएंगे। उसी के लिए आए हैं और कोई काम नहीं है। लोजपा की टूट के लिए चिराग पासवान द्वारा जदयू को जिम्मेदार ठहराये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको उनके ऊपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है। ये उनका अंदरुनी मसला है। हमलोगों ने कुछ नहीं किया है। क्षमा कीजिएगा, हमलोगों को क्या मतलब है। लेकिन कुछ लोग लगातार हमलोगों के खिलाफ बोलते हैं, क्योंकि इससे उनको पब्लिसिटी मिलती है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की भागीदारी की अटकलों के बीच मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।