प्रिया सिन्हा -चीफ सब एडिटर /गुरुवार को 44वीं सालाना आम बैठक को नीता अंबानी ने संबोधित किया. नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में किए गए कामों का उल्लेख किया.नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने 5 मिशन शुरू किए हैं. इसके तहत मिशन ऑक्सीजन, मिशन कोविड इंफ्रा, मिशन अन्न सेवा, मिशन एंप्लाई केयर और मिशन वैक्सीन सुरक्षा शामिल हैं. एजीएम में नीता अंबानी ने शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल नवी मुंबई में जियो इंस्टीट्यूट शुरू होगा.रिलायंस देश के कुल 11% मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा.नीता अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज रिलायंस देश के कुल 11% मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है. वह भी तब जबकि पहले कभी ऐसी ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं किया. उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महज 2 हफ्ते में 1100 मट प्रति दिन ऑक्सीजन का उत्पादन करने का रिकॉर्ड कायम किया है. अभी रिलायंस देश में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. देश के हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मिल रही है. ये ऑक्सीजन उन्हें मुफ्त दे रहे हैं.नीता ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए मजबूत कोविड केयर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. हमने अपने मिशन कोविड इंफ़्रा से इसे हासिल करने की कोशिश की है. कोरोना आउटब्रेक के बाद कुछ दिनों में ही हमने मुंबई में 250 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जब कोविड का सेकेंड वेव आया तो हमने एडिशनल 875 बेड स्थापित किया. पूरे देश में हमने कोविड केयर के लिए 2000 बेड की इंतजाम किया जो पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई से युक्त थे. उन्होंने कहा कि कोरोना से इस जंग में पूरी मेडिकल बिरादरी रियल हीरो है. उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाई.नीता अंबानी ने जोर देते कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मिशन वैक्सीन सुरक्षा भी शुरू किया है. इसके तहत ना सिर्फ रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों, बल्कि पार्टनर कंपनियों और उनके कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन मुफ्त कराया गया. उन्होंने कहा कि हमने रोजाना 15,000 कोरोना टेस्टिंग क्षमता तैयार की है. अंबानी ने कहा कि हमारा रिलायंस परिवार हमें हौसला देता है औऱ ये विशाल परिवार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं.नीता अंबानी ने अन्न सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में हमने इस मिशन को शुरू किया ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना मिल सके और उन्हें भूखे नहीं सोना पड़े. इंसानों के साथ हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई आवारा जानवर और मवेशी भी भूखा नहीं रहे. आज यह दुनिया में किसी भी कॉर्पोरेट द्वारा चलाया जाने वाला सबसे बड़ा फूड प्रोग्राम है. हमने अब तक 7.5 करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया है.